Kashi Vishwanath History and Story in Hindi , jyotirlinga in maharashtra,mallikarjuna jyotirlinga,12 jyotirlinga mantra,jyotirlinga story,12 jyotirlinga images,jyotirlinga temples list
काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग कथा हिंदी में
दोस्तों मैं ज्योतिर्लिंग के ब्लॉक पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए आज मैं आप को सातवें ज्योतिर्लिंग के बारे में बताऊंगा यह ज्योतिर्लिंग उत्तर प्रदेश के काशी में स्थित है इसकी कथा इस प्रकार है बहुत समय पहले निर्विकार कथा चेतन परम ब्रह्मा ने निर्गुण से शगुन शिव रूप धारण किया फिर वही वही पुरुष और स्त्री रूप में विभक्त हो गए पुरुषों का नाम शिव तत्व का नाम शक्ति हुआ शिव और शक्ति ने अदृष रहकर प्रकृति और पुरुष की रचना की परंतु पुरुष तत्व जो स्वयं श्री हरि विष्णु है और प्रकृति और उनकी पत्नी माता पिता की अपने आप को देख कर व्याकुल हो उठे कुछ समय पश्चात निर्गुण परमात्मा से आकाशवाणी सुनाई दी तुम दोनों को तपस्या करनी चाहिए फिर तुमसे परम उत्तम सृष्टि का विस्तार होगा प्रकृति और पुरुष को तपस्या के लिए कोई स्थान नहीं मिल रहा था उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना की शिव ने अपने तेज से कुछ लंबे शहर की स्थापना की जिसका नाम पंचकोशी वह नगर आकाश में स्थित हो गया फिर श्री हरि ने सृष्टि की कामना से भगवान शंकर का ध्यान किया इतने परीक्षण के कारण उनकी शरीर से श्वेत जल की धाराएं प्रकट हुई डीजे सारा सुने आकाश व्याप्त हो गया देखकर पुरुष तत्व श्रीहरी आश्चर्यचकित रह गए और इस अद्भुत दृश्य को देखकर अपना सिर हिलाया तो उनके का मणि वहां गिर गई जिससे उस जगह का नाम मणिकर्णिका पड़ गया जब इस वेद जल में पंचकोष नगरी डूबने लगी तब यह देख कर शिव ने उसे अपने त्रिशूल पर धारण कर लिया विष्णु अपने वहीं पर रह गए यही उनकी नाभि से भगवान ब्रह्मा का जन्म हुआ ब्रम्हदेव ने भगवान शिव की आज्ञा से अद्भुत सृष्टि का प्रारंभ कर दिया फिर भगवान शिव ने यह सोचा कि कर्म पास में बने हुए प्राणी मुझे कैसे प्राप्त कर सकेंगे इसलिए पंचकोशी को इस जगत में छोड़ दिया यहां स्वयं शिव ने अविमुक्त ज्योतिर्लिंग की स्थापना की है भगवान विष्णु का एक दिन पूरा होता है उसके पश्चात जब पूरी सृष्टि डूब जाती है तो भगवान शिव पंचकोशी को अपने त्रिशूल पर धारण कर लेते हैं इस तरह से पंचकोशी नष्ट नहीं होता यह कथा काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की थी।
ॐ हर हर महादेव जय महाकाल ॐ
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग कथा Click here
मलिकार्जुन ज्योतिर्लिंग कथा Click here
महाकाल ज्योतिर्लिंग कथा Click here
ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग कथा Click here
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग कथा Click here
भीम शंकर ज्योतिर्लिंग कथा Click here
काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग कथा Click here
त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग कथा Click here
वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग कथा Click here
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग कथा Click here
डाउनलोड महाकाल वाणी मोबाइल ऐप्प Click Here