दोस्तों महाकाल वाणी के ब्लॉग पर आपका स्वागत है, जैसा की आप सभी जानते हैं की हमारे हाथ में अलग अलग जगह अलग अलग ग्रहों का स्थान है, और वहां पर किसी ना किसी तरह की आकृति जरूर बनती है। और हर आकृति निशान का अलग मतलब होता है। हस्तरेखा विज्ञान से संबंधित कोई भी बात बताने से पहले हम आपको एक बात बता देना चाहते हैं की “अगर आपको कहीं पहुंचना है तो आप बिना सफर के वहां नहीं पहुंच सकते” इसका आशय यह है की आपके भाग्य में बहुत ही अच्छी चीजें क्यों ना हो, वह आपको तब तक नहीं मिल सकती जब तक आप उसके लिए कर्म नहीं करेंगे। वहीं दूसरी ओर अगर आपके भाग्य असफलता लिखी हो, तो आप अगर चाहे तो उसे अपने कर्म अग्नि से जलाकर आप अपना भाग्य स्वयं लिख सकते हैं।
जैसा कि चित्र में दिखाया गया है कि अगर किसी व्यक्ति के हाथ में बृहस्पति पर्वत पर क्रॉस का निशान है तो इसका यह मतलब होता है कि उस व्यक्ति का विवाह बहुत ही अच्छे परिवार में होगा, उसका वैवाहिक जीवन बहुत ही सुख में होगा। पति पत्नी में अच्छा तालमेल होगा एक दूसरे को समझने वाले होंगे ऐसे लोगों को अक्सर देखा गया है कि धन की कमी नहीं होती जिन लोगों के हाथ में ऐसा निशान होता है वे लोग कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। ऐसे लोगों में लीडरशिप क्वालिटी होती है, और इनका मान-सम्मान भी खूब होता है, ऐसे लोग हर किसी के चहेते होते हैं। ऐसे लोगों की मित्र मंडली भी बहुत बड़ी होती है। अगर यह निशान पति पत्नी दोनों के हाथ में हो तो पत्नी के आने से पति अपने जीवन में बहुत तरक्की करते हैं, साथ ही साथ आप की पत्नी बहुत ही धार्मिक स्वभाव की और बुद्धिमान होती है।
जैसा कि चित्र दो में दिखाया गया है की अगर आपके बृहस्पति पर्वत पर और उसके साथ ही साथ शुक्र पर्वत पर भी क्रॉस का निशान होता है तो ऐसे लोगों की शादी उनकी मन मुताबिक या यूं कहें कि प्रेम विवाह की संभावना बहुत ज्यादा होती है ऐसी स्थिति में देखा गया है कि ज्यादातर लोग प्रेम विवाह ही करते हैं और वह इसमें सफल रहते हैं अर्थात उनका जीवन सुखमय होता है तथा वह एक दूसरे को उचित सम्मान देते हैं।
जैसा चित्र में दिखाया गया है की अगर किसी व्यक्ति के हाथ में सूर्य पर्वत के नीचे क्रॉस का निशान है तो यह धन हानि करवाता है यह चिन्ह सूर्य पर्वत पर नहीं माना जाता, यह आपके मान-सम्मान को भी नष्ट करता है, यह जीवन में बहुत संघर्ष भी कराता है।
जैसा चित्र में दिखाया गया है कि अगर क्रॉस का निशान बुध पर्वत पर है तो ऐसे व्यक्ति अपने जीवन काल में बहुत से शत्रु उत्पन्न कर लेते हैं, ऐसे लोग बहुत ही शातिर किस्म के होते हैं, ऐसे लोगों से दोस्ती नहीं करना ही लाभदायक होता है। ऐसे लोग हमेशा अपना मतलब साधने में लगे रहते हैं, ऐसे लोग किसी ना किसी स्वार्थ के लिए आपसे जुड़ते हैं और काम होने पर यहां आप की तरफ देखते भी नहीं।
जैसा कि चित्र में दिखाया गया है कि अगर आपके मंगल पर्वत पर क्रॉस का निशान है तो ऐसे व्यक्तियों के खूब सारे प्रतिद्वंदी होते हैं वह इनके खिलाफ लोग खूब षडयंत्र करते रहते हैं इन लोगों के भी बहुत सारे दुश्मन होते हैं वहीं अगर यह निशान अंगूठे के पास वाली मंगल के क्षेत्र पर हो तो ऐसे लोगों की सोच बहुत ज्यादा शातिर होती है और ज्यादातर यह पाया गया है कि ऐसे लोगों की मृत्यु किसी ना किसी षड्यंत्र में ही होती है, ऐसे लोगों का खौफ भी खूब होता है, ऐसे लोग थोड़ा दबंग टाइप के होते हैं।
जैसा भी चित्र में दिखाया गया है कि अगर किसी व्यक्ति के हाथ की मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा के बीच में क्रॉस का निशान हो तो ऐसे लोग बहुत ही तेज बुद्धि वाले होते हैं, इसे रहस्य क्रॉस के नाम से भी जाना जाता है, या यूं कहें कि ऐसे लोग वैज्ञानिक, आविष्कारक या कोई शोध कार्य करने वाले होते हैं, इस स्थान पर क्रॉस का निशान बहुत ही शुभ माना जाता है और यह व्यक्ति को बहुत ऊंचाइयों पर ले जाता है ऐसे व्यक्तियों को लोग बहुत लंबे समय तक याद रखते हैं।
हर हर महादेव जय महाकाल
ऐसी जानकारी के लिए डाउनलोड करे महाकाल वाणी मोबाइल ऐप्प Click Here