आशा करता हूँ कि अपने पार्ट – 1 पढ़ लिया होगा और आपको अच्छा भी लगा होगा उम्मीद करता हूँ की
आपको पार्ट -2 भी अच्छा लगेगा। मेष राशि के जातक 2019 में बेहतर भविष्य की उम्मीद कर सकते है आपका ये आपके पिछले साल से सुखद और मंगलकारी होगा ऐसा महाकाल स्वयं बता रहे है।
इस पोस्ट में मैं मेष राशि के जातको को उनके विद्यार्थी और नौकरी , प्रेम प्रसंग , विदेश यात्रा और सैर , स्वास्थ खर्चे और शत्रु , की स्थिति के बारे में चर्चा करेंगे मैं महाकाल के कहे अनुसार मेष राशि के जातको इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताऊंगा अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो मुझे कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। और साथ ही साथ नई नई जानकारियों के लिए हमारा फेसबुक पेज जरूर लाइक करे महाकाल आपकी रक्षा करे हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय
विद्यार्थी और नौकरी :-सूर्य की उच्च दृष्टि विद्यार्थियों की सोच समझ को बढ़ाएंगे और आपके द्वारा किये गए सारे प्रयासों को सफल बनायेगे। एक लिहाज से देखा जाये तो ये साल मेष राशि के जातको के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी है तथा उन विद्यार्थियों के लिए और भी शुभ है जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी में लगे हुए है इस साल उनको सफलता मिलने के पुरे चांस है। ज्यादातर देखा गया है की मेष राशि वाले जातको का पढ़ाई में मन काम ही लगता है लेकिन इस साल आप कुछ बेहतरी की उम्मीद कर सकते है वही 15 जून को ग्रहण दोष के कारण थोड़ी मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है आपको।
17 अगस्त से मेष राशि के जातको का राजयोग बन रहा है जो की एक अत्यंत ही शुभ समय है ये समय आपको अपने मेहनत का सही परिणाम देगा।
प्रेम प्रसंग :-वर्ष के आरम्भ में कुछ गलतफ़हमियों के वजह से आपके रिश्तो में कुछ खटास आएगी और ऐसा भी हो सकता है की आप अलग भी हो जाये आपसी विवाद के योग बन रहे है फ़रवरी के बाद आपके रिश्तो में सुधर आएगा तथा साथ ही साथ आपके पार्टनर को समझने में भी ये समय मददगार साबित होगा।
जून माह में ऐसा योग बन रहा है की अगर आप किसी से प्यार करते है तो वो रिश्ता शादी में तब्दील हो जायेगा। ये समय उनके लिए भी खास है जो किसी को चाहते है और अभी तक इजहार नहीं किया है तो ये महीना आपके लिए मंगलकारी सिद्ध होगा। 17 अक्टूबर के बाद ग्रहण दोष के कारण कुछ मतभेद भी दिखाई देंगे।
विदेश यात्रा और सैर :-जो लोग विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते है उनके लिए 15 मार्च का समय अत्यंत शुभ है उनका १५ मार्च के बाद अच्छे परिणाम अवश्य दिखाई देंगे साथ ही साथ मेष रही के वो जातको जो पढ़ाई नहीं करते उनका ये योग विदेश में लम्बा समय व्यतीत करने में तब्दील होगा।
15 अप्रैल के बाद विदेशी कारोबार करने वाले जातको को भारी मुनाफे के साथ साथ कारोबार में भी बढ़ोतरी होगी। अगर जातक की कम्पनी में कार्यरत है तो आपको कम्पनी के तरफ से विदेश जाने के अवसर मिल सकते है।
सैर की दृष्टि से ९ अगस्त और 5 नवम्बर के बाद का समय बहुत है खास और शुभ है तथा योग भी प्रबल है।
स्वास्थ खर्चे और शत्रु :-इस साल आपके कुछ गुप्त शत्रु उत्पन्न हो सकते है जो आपकी ख्याति को नुकसान पहुँचा सकते है और मानशिक अशांति भी पैदा कर सकते है और 25 फरवरी के बाद आपके स्वास्थ में थोड़ी गिरावट भी आएगी। अप्रैल माह में आप अपना पुराण क़र्ज़ चुकाने में सफल रहेंगी साथ ही साथ पुराना दिया हुआ पैसा भी आपको मिलने की उम्मीद है साथ ही साथ आपके क़र्ज़ में कमी भी आएगी।
15 जून को ग्रहण दोष के कारण शत्रु आप पर हावी होंगे आप पे झूठा आरोप भी लग सकता है शनि के शापित दोष के कारण क़ानूनी समस्या भी आ सकती है सावधान रहे।
23 जुलाई को आपको कोई अच्छा डॉक्टर मिलेगा और आपकी स्वास्थ में काफी सुधार आएगा।
नोट :- ये सामान्य ज्योतिष आकलन से बनाया गया है वार्षिक राशिफल है अतः इसमें बयाये गए बातो को अंतिम न माने सटीक जानकारी के लिए आप अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य को दिखा कर उचित सलाह व मार्गदर्शन ले। जय महाकाल हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय
डाउनलोड महाकाल वाणी मोबाइल ऐप्प Click Here