मेष राशि राशिफल जनवरी 2019 हिंदी में MESH Rashi Predictions for January – 2019 Rashifal

0
2543

MESH Rashi january 2019, Aries horoscope January – 2019,Predictions For January – 2019 Rashifal,January Mesh rashi 2019,मेष राशिफल 2019 जनवरी ,जनवरी मेष राशिफल,January Mesh rashifal 2019,hindi rashifal January 2019,horoscope 2019,Mesh Rashi 2019 Rashifal,January Aries Horoscope 2019
MESH Rashi january 2019, Aries horoscope January - 2019,Predictions For January - 2019 Rashifal,January Mesh rashi 2019,मेष राशिफल 2019 जनवरी ,जनवरी मेष राशिफल,January Mesh rashifal 2019,hindi rashifal January 2019,horoscope 2019,Mesh Rashi 2019 Rashifal,January Aries Horoscope 2019

व्यापार और धन:- गुरु और शुक्र का शंख योग बनने के कारण जो आपको कोई ना कोई खुशखबरी अवश्य देगा वह व्यक्ति जो लोग शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाते हैं उन्हें विशेष लाभ होगा 14 जनवरी तक मलमास के कारण हल्का फुल्का आपके बिजनेस पर असर पड़ेगा इस समय आपके जरूरी काम में थोड़ी रुकावट आएगी परिश्रम के बाद अच्छे परिणाम मिलेंगे इस समय आप काफी भागदौड़ में भी रहेंगे इस महीने आप अपने बिजनेस को विज्ञापन के माध्यम से अधिक लाभ के संकेत है अगर आप व्यापार से जुड़े हैं तो आप अपनी वाणी में मधुरता अवश्य रखें इसमें आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा 2,3 और 29 तारीख आपके लिए बहुत ज्यादा फलदाई होगा विदेशी व्यापार से जुड़े हुए व्यक्तियों के लिए बियर यह समय काफी अनुकूल है। 
नौकरी पेशा:-आपके लिए यह समय भविष्य के बारे में सोच के परेशान रहने की जरूरत का नहीं है इस समय आप अपनी वर्तमान समय को आनंद पूर्वक व्यतीत करें, समय आपको अपने अंदर की विशेष क्षमता को और भी अच्छा करने की जरूरत है और संयम आगे बढ़ने की कोशिश करें क्योंकि कहा गया है कि बूंद बूंद से सागर भरता है शॉर्टकट के चक्कर में ना पड़ें यह आपका नुकसान ही कर आएगा इस महीने में आपको कोई नई जिम्मेदारी क्या नया प्रोजेक्ट मिल सकता है महीने के अंत में चतुराई से काम ले पर काबू रखें तथा अपनी वाणी में मधुरता रखें किसी से बहस करने से बचें 5, 6 और 22 तारीख को विशेष सावधानी रखें या दिन आपके लिए मंगलकारी नहीं है। 
पारिवारिक जीवन:-इस महीने संतान को लेकर आपको कोई ना कोई खुशखबरी मिलने की आशंका है आप के विवाह योग्य पुत्र और पुत्री का विवाह किसी अच्छे खानदान में होना सुनिश्चित होगा अपने पति के साथ रिश्ते अच्छे रखने के लिए को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है पारिवारिक जीवन से संबंधित आपके सोचे कार्य सरलता से पूरे होंगे आपको किसी भी चीज के लिए फिजूल का चिंता करना बंद करना होगा जिसे आप की बहुत ढेर सारी समस्याएं खुद-ब-खुद खत्म हो जाएंगे परिवार में चल रहे छोटे-मोटे मतभेद होंगे आपको परिवार जनों का साथ मिलेगा महीने का आखिरी समय थोड़ा अशांति में बीतेगा 12, 29 और 30 तारीख को आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। 
विद्यार्थी:-विद्यार्थियों के लिए यह समय शुभ है आपका पढ़ाई में अधिक मन लगेगा आप अपने मेहनत के मुताबिक फल प्राप्त कर लेंगे तथा साथ ही साथ सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र इस महीने का ज्यादा अच्छे तरीके से उपयोग कर सकेंगे आपके द्वारा किए गए परिश्रम का आपको भविष्य में बहुत अच्छे परिणाम देगा आपके लिए इस महीने की 2 तारीख 13 तारीख और 29 तारीख बहुत ही शुभ है तथा इस दिन कोई ना कोई शुभ समाचार अवश्य मिलेगा। 
सेहत :- इस महीने आप अपनी नहीं अपितु अपने पिता या किसी सगे संबंधी की खराब सेहत के कारण परेशान रहेंगे तथा साथ ही साथ खर्चा भी हो सकता है और आपके जरूरी काम मैं पर ना पूरा होने के कारण मानसिक अशांति बनी रहेगी इस कारण आप थोड़ा उदास भी रह सकते हैं एप्लीकेशन फॉर और 4 तारीख 6 तारीख और 7 तारीख को आपको विशेष सावधान रहने की सलाह दी जाती है
इस माह की 5 तारीख आपके लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी है। 
नोट :- ये सामान्य ज्योतिष आकलन से बनाया गया मासिक राशिफल है, अतः इसमें बयाये गए बातो को अंतिम न माने सटीक जानकारी के लिए आप अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य को दिखा कर उचित सलाह व मार्गदर्शन ले। 
जय महाकाल हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय  

डाउनलोड महाकाल वाणी मोबाइल ऐप्प Click Here