MAHAKAL VAANI पर Guest Post कैसे करें?
आप सभी दोस्तों का महाकाल वाणी के ब्लॉग पे स्वागत है, यदि आप एक लेखक,पाठक या कवि है तो आप भी अपने नए ख़ूबसूरत विचारों की मदद से लोगों के दिलों पे राज कर सकते हैं और साथ ही अपने लेखनी को जनमानस तक पंहुचा सकते है जिससे उनके जीवन को एक नई दिशा मिल सके,तो क्या आप तैयार है!यदि आप भी महाकाल वाणी के ब्लॉग में योगदान करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नियमों को अच्छी तरह से पढ़ कर आप हमारे Blog के लिए Guest Post लिख सकते हैं। जय महाकाल मैं हमेशा नए लेखक,पाठक और कवि को प्रोत्साहित करना चाहता हूं इसलिए आप अच्छे Article लिखकर हमारे Blog में Publish कर सकते हैं जिसे हम ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचायेंगे। Guest Post के नियम1. Language:-आपका Post Hindi Language में ही होना चाहिए. 2.Topic:-आप सिर्फ आध्यात्म,किताब समीक्षा और शार्ट स्टोरी(मोटिवेशनल) से Related Topic पर Post डाल सकते हैं। 3.Article Length:-आपका article कम से कम 500 शब्दो का होना आवश्यक है। 4.No Duplicate Content:-हमेशा Quality Content पर ज्यादा Focus करें। आपका Content कही से भी Copy Paste नहीं होना चाहिए । 5.Post Image:-Post में Minimum एक image होना आवश्यक है। अगर आप किताब की समीक्षा लिख रहे है तो उस किताब का कवर पेज जरूर भेजे और साथ में अपनी भी एक फोटो जरूर भेजे।
6. आपको होने वाला लाभ:-यदि आप हमारे Blog में Post Publish करते हैं तो हम आपका पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचायेंगे जिससे आपकी इंटरनेट प्रजेन्स बढ़ेगी और हम आपके Social Media कांटेक्ट भी आपके पोस्ट में डालेंगे अपने Social Media के लिंक जरूर भेजे।
साथ ही आप अपने बारे में एक छोटा सा Introduction(अपने बारे में) लिखना मत भूलिए।
हमारे Blog में Guest Post करने के लिए अपना article हमें mahakalvaani@gmail.com पर अपना Mail भेज सकते हैं,साथ में रिलेटेड इमेज जरूर भेजे। ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव
Home Guest Post on Mahakalvaani