जय महाकाल भक्तो ,
महाकाल के सभी भक्तो को मेरा नमस्कार महाकाल की कृपा आप सब पे बानी रहे। महाकाल के सभी भक्तो का मै अपने ब्लॉग www.mahakalvaani.com पे स्वागत करता हूँ। दोस्तों इस ब्लॉग के माध्यम से मै आप तक बहुत तरह की जानकारिया साँझा करूँगा जैसे कौन सा व्रत त्यौहार कब है है क्या है उसे करने का सही मुहूर्त ,क्यों किया जाता है वो व्रत किसे करना चाहिए सारे विधि विधान ,और मै आपको हमारे महान ऋषि महर्षियो और उनसे जुडी तमाम वो किस्से कहानियाँ जो प्रेरणादायक भी होंगी और आपको जानना भी चाहिए और आपको यहाँ हस्त रेखा विज्ञान तथा अंक ज्योतिष और राशिफल के बारे में भी एकदम सरल और सटीक जानकारी दी जाएगी जिससे आप अपने जीवन में लाभ ले सके साथ ही साथ हम आपको सेहत से संबन्धित छोटी बड़ी जानकारिया समय समय पे देते रहेंगे जिससे आप निरोग रहेंगे इसी के साथ मै आपको महादेव की वो बाते भी बताऊंगा जिसे अनुसरण करने से आपका मन मष्तिस्क स्वास्थ और शांत होगा।
अगर आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगे तो मुझे जरूर सपोर्ट करे तथा मेरे ब्लॉग के बारे में लोगो को बताये और महादेव वाणी की मुहीम को सफल बनाये। अगर मेरी कोई भी जानकारी को लेकर आपके मन में संदेह हो तो मुझे आप मेल कर सकते है या contact us के माध्यम से मुझे जरूर सूचित करे। धन्यवाद महाकाल आपकी रक्षा करे।
Home About Us