Gau Mata Ki Mahima गौ माता से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी

0
5625
gau mata,gau,mata,gau mata ki aarti,save gau mata,gau mata ki pukar,gau mata ki mahima,hit songs of gau mata,gou mata,go mata,mantra,gau shala,aarti gau mata,gau mata ragni
1. गौ माता अगर आपके घर में अपनी जगह जगह खड़ी रहकर आनंदपूर्वक चैन की सांस लेती है । वहां वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं ।
2. जिस जगह गौ माता खुशी से रभांने लगे, आनंदपूर्वक अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करे उस जगह देवी देवता पुष्प वर्षा करते हैं ।
3. गौ माता के गले में घंटी जरूर बांधे ;इससे आपको कई संकेत मिलेंगे और गौ माता के गले में बंधी घंटी बजने से गौ आरती होती है ।
4. जो व्यक्ति गौ माता की सेवा पूजा करता है उस पर आने वाली सभी प्रकार की विपदाओं को गौ माता हर लेती है ।
5. गौ माता के खुर्र में शेष नागदेवता का वास होता है । जहां गौ माता विचरण करती है उस जगह सांप बिच्छू नहीं आते ।
6. गौ माता के गोबर में लक्ष्मी जी का वास होता है और सभी महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठानो में हमें गौ माता के गोबर का इस्तेमाल करना चाहिए ।
7. गौ माता कि एक आंख में सुर्य व दूसरी आंख में चन्द्र देव का वास होता है ।
8. गौ माता के दुध मे सुवर्ण तत्व पाया जाता है जो रोगों की क्षमता को कम करता है।
9. गौ माता की पूंछ में हनुमानजी का वास होता है, गौ माता जिस घर में आनंदपूर्वक रहती है और अपनी पूंछ हिलती है उस घर में भूत पिशाच भटकते भी नहीं अगर किसी व्यक्ति को बुरी नजर हो जाये तो गौ माता की पूंछ से झाड़ा लगाने से नजर उतर जाती है ।
10.अगर आपको निरोग रहना है तो ये जरूर करे गौ माता की पीठ पर एक उभरा हुआ कुबड़ होता है , उस कुबड़ में सूर्य केतु नाड़ी होती है । रोजाना सुबह आधा घंटा गौ माता की कुबड़ में हाथ फेरने से समस्त रोग नष्ट होता है ।
11.जब आप किसी एक गौ माता को चारा खिलाने से तैंतीस कोटी देवी देवताओं को भोग लग जाता है ।
gau mata,gau,mata,gau mata ki aarti,save gau mata,gau mata ki pukar,gau mata ki mahima,hit songs of gau mata,gou mata,go mata,mantra,gau shala,aarti gau mata,gau mata ragni
12. गौ माता के दूध घी मख्खन दही गोबर गोमुत्र से बने पंचगव्य हजारों रोगों की दवा है । इसके सेवन से असाध्य रोग मिट जाते हैं । विज्ञान भी इसकी पुस्टि करता है।
13. अगर आपको लगता है की आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा तो ये अवश्य करे। अपनी हथेली में गुड़ को रखकर गौ माता को जीभ से चटाये गौ माता की जीभ हथेली पर रखे गुड़ को चाटने से व्यक्ति की सोई हुई भाग्य रेखा अच्छी हो जाती है और उसकी किस्मत चमक जाती है ।
14. गौ माता के चारो चरणों के बीच से निकल कर परिक्रमा करने से इंसान भय मुक्त हो जाता है ।
15. क्या आपको पता है गौ माता के गर्भ से ही महान विद्वान धर्म रक्षक गौ कर्ण जी महाराज पैदा हुए थे।
16. गौ माता की सेवा के लिए ही इस धरा पर देवी देवताओं ने अवतार लिये हैं ।
17. गौ माता के पुण्य की इस बात को नहीं जानते होंगे जब गौ माता बछड़े को जन्म देती तब पहला दूध बांझ स्त्री को पिलाने से उनका बांझपन मिट जाता है ।(अगर अन्य कोई चिकित्सा सम्बंधित दिक्कत न हो )
18. स्वस्थ गौ माता का गौ मूत्र को रोजाना दो तोला साफ़ पट कपड़े में छानकर सेवन करने से सारे रोगो का नाश हो जाते हैं ।
19. गौ माता वात्सल्य भरी निगाहों से जिसे भी देखती है उनके ऊपर गौकृपा हो जाती है,और कुछ ही दिनों में वो खुशहाल हो जाता है।
20. अगर हम काली गाय की पूजा करते है तो हमारे नौ ग्रह शांत रहते हैं । जो ध्यानपूर्वक धर्म के साथ गौ पूजन करता है उनको शत्रु दोषों से छुटकारा मिलता है । ऐसे लोग सभी लोगो के प्रिय होते है।
21. गौ माता एक चलती फिरती मंदिर है । हमारे सनातन धर्म में तैंतीस कोटि देवी देवता है ,
हमारे अंदर इतना सामर्थ्य नहीं है की हम रोजाना तैंतीस कोटि देवी देवताओं के मंदिर जा कर उनके दर्शन नहीं कर सकते पर गौ माता के दर्शन मात्र से सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं ।
22. अगर आपका कोई भी शुभ कार्य अटका हुआ हो बार बार प्रयत्न करने पर भी सफल नहीं हो रहा हो तो गौ माता के कान में कहिये रूका हुआ काम बन जायेगा !
23. गौ माता सारे सुखों की भंडार है ।
“हे मां आप अनंत ! आपके गुण अनंत !”
हे गौ माता मुझमे इतना सामर्थ्य नहीं कि मैं आपके सारे गुणों का बखान कर सकूं ।
ये पोस्ट अगर अच्छी लगी हो तो कमेंट जरूर करे और ऐसे अपने शुभचिंतको में जरूर शेयर करे गौ माता आपकी रक्षा करेंगी।
ऐसी ही पोस्ट के लिए महाकाल वाणी की मोबाइल एप्लीकेशन जरूर डाऊनलोड करे।
                                                   गौ माता को नमन 
हर हर महादेव जय महाकाल 
ऐसी जानकारी के लिए डाउनलोड करे महाकाल वाणी मोबाइल ऐप्प Click Here
हमारे फेसबुक पेज को यहां से लाइक करें Click Here